हर साल IPL (Indian Premier League) आता है और कई युवाओं को नई पहचान दे जाता है। कोई बल्ले से कमाल करता है, तो कोई गेंदबाजी से धमाल मचाता है। IPL 2020 में भी Ravi Bishnoi, Kartik Tyagi और Devdutt Padikkal सहित कई ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने टी-20 में अपने टैलेंट का जलवा बिखेरा। अब सीजन और साल बदला है तो चेहरे भी बदले हैं। 09 अप्रैल से शुरू हो रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ में आपको कई ऐसे युवा खिलाड़ी देखने को मिलेंगे, जो अपने दम पर टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं। कुछ खिलाड़ियों को टीमों ने करोड़ों में खरीदा है, तो कुछ लाखों की रकम हासिल कर इस बार IPL की जर्सी में दिखेंगे। इसी कड़ी में AlShorts आज आपको उन 5 नए खिलाड़ियों की जानकारी देने जा रहे है, जो IPL 2021 में अपनी-अपनी टीमों के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं…
वो कहते है ना, कि आपकी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है। ऐसा ही कुछ Tamil Nadu के शानदार ऑलराउंडर Shahrukh Khan के साथ हुआ। साल 2020 की मुश्ताक अली ट्रॉफी में शाहरुख ने जमकर रन बनाए, लेकिन शायद तब उनकी किस्मत में IPL खेलना नहीं था। लेकिन इस खिलाड़ी ने ना तो हार मानी और ना ही मेहनत करना छोड़ा। जब बारी आई 2021 मुश्ताक अली ट्रॉफी की तो 25 साल के इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से ऐसी बमबारी की Punjab Kings ने उन्हें 26 गुना कीमत यानी की 5.25 करोड़ में खरीद लिया। इतनी भारी रकम में खरीदे जाने के बाद अब शाहरुख, KL Rahul की कप्तानी में पहली बार IPL 2021 की जर्सी पहने नजर आएंगे। साथ ही जैसा प्रदर्शन उन्होंने घेरलू क्रिकेट में किया है, कुछ वैसा ही कमाल कर वो टीम इंडिया में भी दस्तक दे सकते हैं।
*First-Class क्रिकेट में शाहरुख ने 5 पांच मैचों में 231 रन बनाए हैं।
*List-A में खान ने 25 मैच खेलते हुए 44 की औसत से 484 रन जड़े है।
* घरेलू टी20 में शाहरुख ने 31 मैच खेलते हुए 293 रन बनाए हैं।
जब इरादा बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का, जी हां कुछ ऐसा ही सोच है विकेटकीपर-बल्लेबाज Mohammed Azharuddeen की। नाम जरूर जाना पहचाना है, लेकिन इरादे और चेहरा दोनों ही नए हैं। अजहरुद्दीन पहली बार IPL 2021 में आपको विराट की टीम Royal Challengers Bangalore के साथ खेलते नजर आएंगे। केरल के इस बल्लेबाज को विराट की टीम ने 20 लाख में अपने नाम किया है. भले ही बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले इस बल्लेबाज को कम रकम मिली है, लेकिन जब बारी प्रदर्शन की आएगी तो आपको सरप्राइज पैकेज देखने को मिलेगा। साथ ही अजहरुद्दीन विराट की कप्तानी में खेलने को बेताब हैं।
*Mushtaq Ali Trophy में 37 गेंदों में शतक जड़ सुर्खियों में आए थे अजहरुद्दीन।
*24 घरेलू टी-20 मैचों में अजहरुद्दीन के नाम है 451 रन।
*22 First-Class मैच में हैं अजहरुद्दीन के नाम 959 रन।
बल्लेबाजों के बाद अब बारी है गेंदबाजों की, तो इसमें सबसे पहला नाम है Baroda के Lukman Meriwala का। भले ही ये नाम ज्यादा जाना-पहचाना ना हो, लेकिन जल्द ही आपको ये रफ्तार का सौदागर गेंदबाजी करते नजर आएगा। Delhi Capitals में शामिल हुए इस खिलाड़ी की कहानी सबसे अलग है। कभी इस खिलाड़ी ने खेतों में गेंदबाजी की, तो कभी Irfan Pathan और Hardik Pandya जैसे स्टार क्रिकेटरों ने इस गेंदबाज की मदद की। जिसके बाद ना तो लुकमान के हौसले टूटे और ना ही उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर देखा, जिसका नतीजा आज आपके सामने है।
*First-Class क्रिकेट में लुकमान के नाम है 59 विकेट।
* घरेलू टी-20 क्रिकेट में अब तक 72 बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार।
*List-A में लुकमान के नाम है 47 विकेट।
सच्चा खिलाड़ी वहीं होता है, जो किसी भी हालात में टूटता नहीं है, हर मुश्किल का डट कर सामना करता है। ऐसी ही कहानी है तेज गेंदबाज Chetan Sakariya की, जिन्हें पिछले महीने हुए ऑक्शन में Rajasthan Royals ने करोड़ो में खरीदा है। शुरूआत से ही आर्थिक तंगी झेलता आया ये गेंदबाज कभी नहीं टूटा, इसने अपने सपनों को सबसे ऊपर रखा। पिता जरूर टेम्पो चलाते थे, लेकिन उन्होंने चेतन को क्रिकेट बनाने के लिए सब कुछ किया। इस दौरान चेतन का भाई भी इस दुनिया से चला गया था, लेकिन इसके बाद भी इस खिलाड़ी ने अपने आप को संभाला और नतीजा आज सबके सामने है। अब राजस्थान के लिए चेतन रफ्तार के तौर पर एक बड़ा हथियार हो सकते हैं। अनुभवी गेंदबाजों की मदद से चेतन अपना प्रदर्शन और भी निखार सकते हैं।
*First-Class के 15 मैचों में चेतन ने झटके हैं 41 विकेट।
*List-A में है उनके नाम 10 विकेट।
*घरेलू टी-20 के 16 मैचों में ले चुके हैं 28 विकेट।
‘Marco Jansen’ शायद ये नाम आपने क्रिकेट की दुनिया में बेहद कम सुना होगा, कई लोगों को तो इस खिलाड़ी का चेहरा भी नहीं पता होगा। लेकिन जल्द ही ये खिलाड़ी आपको इस सीजन में बुमराह के साथ गेंदबाजी करता नजर आ सकता है। जी हां, पहली बार Mumbai Indians टीम में शामिल हुए 6 फीट 8 इंच के तेज गेंदबाज Marco Jansen अपनी सनसनी पहले ही फैला चुके हैं। उन्होंने साल 2017 में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को साउथ अफ्रीका टूर पर नेट्स में गेंदबाजी करते हुए जमकर परेशान किया था। इस गेंदबाज पर मुंबई की नजरे पिछले 2 साल से थी। घरेलू क्रिकेट में Marco की रफ्तार से हर कोई वाकिफ है और अब बारी उनके IPL में खेलने की है।
*साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के साथ भारत आ चुके हैं Marco।
* गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं Marco।
* टेस्ट टीम में शामिल हो चुके हैं Marco, लेकिन नहीं कर पाए थे डेब्यू।
जल्द ही AlShorts आपके लिए IPL से जुड़ी और भी जानकारी लेकर आएगा…