चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गया 13वां IPL सीजन बेहद खराब रहा था। टीम पहली बार आईपीएल के इतिहास में प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का नहीं कर सकी और सीजन का अंत अंकतालिका पर 7वें स्थान पर रहते हुए किया।
लेकिन इसके बावजूद 14वें सीजन के लिए टीम में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिले हैं, जिसमें कई खिलाड़ियों को रिटेन किया गया वहीं रॉबिन उथप्पा को ट्रेड विंडो के जरिए भी शामिल किया गया। जबकि खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं। इसके अलावा कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा भी CSK के लिए इस आईपीएल सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे।
14वें सीजन के लिए Chennai Super Kings की टीम में यदि एक नजर डाली जाए तो उसमें 8 स्पिन गेंदबाज दिखाई देंगे। जिसमें 2 अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर और कर्ण शर्मा शामिल हैं। चेन्नई को इस सीजन अपने 4 मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान और 2 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलने हैं, जहां कि पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है।
कोरोना महामारी के चलते Chennai Super Kings को इस सीजन एक भी मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलने को नहीं मिल रहा है, जिसका नुकसान भी दिख सकता है, क्योंकि चेन्नई को उसके घर पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं रहा है।
टी-20 फॉर्मेट में यदि किसी टीम के पास अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद होते हैं, तो उससे टीम का संतुलन काफी बेहतर दिखाई देता है साथ ही टीम के जीतने की उम्मीदें भी काफी बढ़ जाती हैं। Chennai Super Kings के पास ऑलराउंडर खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो उसमें ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा के तौर पर बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं, जबकि मोईन अली और कृष्णप्पा गौतम के शामिल होने से टीम के पास अब बेहतर विकल्प भी मौजूद हैं।
इसके अलावा टीम में सुरेश रैना की इस सीजन वापसी से बल्लेबाजी क्रम में भी काफी बेहतर तालमेल देखने को मिल सकता है, क्योंकि वह पिछले सीजन निजी कारणों के चलते नहीं खेल सके थे।
बाकी टीमों के मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स के टीम के पास बेहद अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन टीम में अधिकतर खिलाड़ियों की उम्र 30 साल से अधिक होने से फिटनेस की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वहीं टीम में मौजूद ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर ही रहे हैं।
पिछले सीजन में जहां कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे, वहीं सुरेश रैना भी साल 2021 की सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से अधिक प्रभाव नहीं डाल सके थे। जबकि टीम में मौजूद रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू ने भी पिछले काफी समय से प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर ही दिखे हैं। जिसके चलते कम अभ्यास का असर टीम के प्रदर्शन पर देखने को मिल सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पर एक नजर डाली जाए तो उसमें फॉफ डू प्लेसी को छोड़कर बाकी सभी विशेषज्ञ बल्लेबाज भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके अलावा टीम में जरूर ऑलराउंडर की भूमिका में विदेशी खिलाड़ी दिखेंगे। जिसके चलते भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू हालात का लाभ उठाने का मौका मिलेगा और यह चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन के लिहाज से काफी बेहतर साबित हो सकता है।
14वें सीजन के लिए Chennai Super Kings के तेज गेंदबाजी आक्रमण पर एक नजर डाली जाए तो उसमें लुंगी एन्गीडी के अलावा शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर हैं। शार्दुल ने इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुए टी-20 और वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन के जरिए सभी को काफी प्रभावित किया है और वह अपने इसी फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखने की कोशिश करेंगे। शार्दुल एक ऑलराउंडर की भूमिका भी बेहतर निभा सकते हैं जिसमें वह निचलेक्रम में खेलते हुए कई बार तेजी के साथ महत्वपूर्ण योगदान देते हुए दिखाई दिए हैं।
जल्द ही AlShorts आपके लिए IPL से जुड़ी और भी जानकारी लेकर आएगा…