संयुक्त अरब अमीरात में क्रिसमस को लेकर तैयारियां काफी तेजी के साथ शुरू हो चुकी हैं। साल का आखिरी और सबसे बड़ा उत्सव माना जाना वाला क्रिसमस साल 2020 में थोड़ा सा अलग होने वाला है। जहां देश ने इस बार कोरोना वायरस के चलते आम जनों की आवाजाही पर थोड़ा प्रतिबन्ध लगाया है, वहीं क्रिसमस की तैयारियों को लेकर भी सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई है। इस साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व में सभी को परेशानी उठानी पड़ रही है और ऐसे में सभी की उम्मीद ईश्वर पर भी टिकी हुई है ताकि इस महामारी से सभी को मुक्ति मिल सके।
पूरे दुनियाभर में और खासतौर पर यूएई में भी क्रिसमस का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है और इसी के चलते हम आपको आज यूएई में मौजूद चर्च के बारे में बताने जा रहे जहां पर आप जाकर क्रिसमस के दिन प्रार्थना कर सकते हैं।
अबू धाबी-
अबू धाबी में 2 क्षेत्र हैं जहां की चर्च में लोग जाकर प्रार्थना कर सकते हैं।
अल मुशरिफ-
अल मुशरिफ क्षेत्र में कई चर्च हैं और यह शेख जायद मस्जिद के बेहद करीब है। अल मुशरिफ अपने आवासीय क्षेत्र और शांतिपूर्ण परिवार के अनुकूल माहौल के लिए जाना जाता है।
चर्च के नाम-
मुसाफ-
यह अबू धाबी के विशेष आर्थिक क्षेत्र के मुख्य शहर के बाहरी इलाके में स्थित हैं जहां पर कुछ चर्च मौजूद हैं।
अल ऐन-
दुबई-
जेबेल अली विलेज
दुबई में अधिकतर चर्च जेबेल अली विलेज क्षेत्र में स्थित हैं। यदि आपको इन चर्चों में जाना है तो उसके लिए लाइफलाइन अस्पताल एक महत्तवपूर्ण केंद्र है।
ऊद मैथा-
इस क्षेत्र में कई स्कूल और व्यवसाय होने के साथ ऊद मैथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट के भी जुड़ा हुआ है जिसके चलते लोग यहां पर स्थित चर्च में आसानी से जा सकते हैं। यहां पर स्थित सेंट मैरी कैथोलिक चर्च में ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है।
फुजैरा-
रस अल खैमा-
शारजाह-
यहां पर स्थित चर्च में प्रार्थना के दौरान काफी भीड़ देखने को मिलती है। प्रत्येक हफ्ते के गुरूवार की शाम को यहां लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। अजमान के निवासी यहां की चर्च में काफी आते हैं।
देश-दुनिया के त्यौहारों और उनसे जुड़ीं जानकारी के लिए डाउनलोड करें अलशॉर्ट्स ऐप।