ये क्या वार्ता के लिए पहुंची ईयू अध्यक्ष को नहीं दी गई कुर्सी!
ब्रुसेल्स में लैंगिक समानता पर आयोजित की गई बैठक में अजीब वाक्या हुआ। यहां तुर्की के राष्ट्रपति अपने समकक्ष के साथ मुख्य कुर्सी पर बैठ गए। वहीं ईयू की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन खड़ी रहीं, बाद में वे वहां वहां रखे सोफे पर बैठ गईं। तुर्की के अधिकारी ने कहा ईयू अध्यक्ष की व्यवस्था देख रहे लोगों ने अलग से कुर्सी लगाने को नहीं बोला था।