उत्तरी आयरलैंड में चल रहीं हिंसा को लेकर शांति की अपील
उत्तरी आयरलैंड में लगातार 6वें दिन हिंसा देखने को मिली, जिसमें संघवादियों और राष्ट्रवादियों की पुलिस और एक-दूसरे के साथ झड़प हुई। उत्तरी आयरलैंड के कार्यकारी ने इस हिंसा की निंदा की हैं, जिसमें 55 पुलिस अधिकारी घायल हुए। कार्यकारी ने सड़कों पर शांति बहाली की अपील करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों, सार्वजनिक सेवाओं पर हो रहे हमलों को रोका जाना चाहिए।