म्यांमार जुंटा की इस हरकत पर, डोमिनिक रॉब ने कही ये बात
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब ने एक बार फिर म्यांमार हिंसा पर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने कहा कि जुंटा द्वारा लंदन स्थित म्यांमार दूतावास पर ताला लगाना बेहद शर्मनाक है। मैं राजदूत Kyaw Zwar Minn के साहस को सलाम करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि, म्यांमार में जारी हिंसा को तुरंत बंद करना चाहिए और लोकतंत्र की बहाली की जानी चाहिए।