चीन ने ब्रिटेन पर लगाया गंभीर आरोप
ब्रिटेन में हांगकांग के कानूनविद नाथन लॉ क्वान-चुंग को ब्रिटेन में शरण दिए जाने के बाद चीनी सरकार ने ब्रिटेन पर अपराधियों को शरण देने का आरोप लगाया है। चीन ने मांग की है कि ब्रिटेन को अपना फैसला बदलना चाहिए, उसकी कार्रवाई हांगकांग की न्यायिक प्रणाली में एक स्थाई हस्तक्षेप है। हांगकांग में लगाए गए सुरक्षा कानून से पहले नाथन वहां से ब्रिटेन भाग गए थे।