नक्सलियों के चंगुल से आजाद हुए CRPF जवान राकेश्वर सिंह
सीआरपीएफ (CRPF) के बंधक जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने छोड़ दिया है। वो फिलहाल तरेम्म थाने पहुंच चुके हैं। उन्हें रायपुर लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया है। पिछले दिनों बीजापुर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने एक जवान को बंधक बना लिया था। राकेश्वर की पत्नी ने भी पीएम मोदी से उनकी रिहाई के लिए निवेदन किया था। बताया गया राकेश्वर बिल्कुल ठीक हैं।