श्रीलंका सरकार ने पाम तेल आयात से रोक हटाई
श्रीलंका सरकार ने अपने बेकरी उद्योग को पाम ऑयल के आयात प्रतिबंध से छूट देने का फैसला किया है। बेकरी एसोसिएशन ने सरकार को उद्योग के पतन की चेतावनी दी थी। श्रीलंकाई व्यापार मंत्री ने कहा, हम बेकरी उद्योग के लिए देश में पाम के तेल आयात की अनुमति देंगे। बता दें, ताड़ (Palm) के तेल का कच्चे माल के रूप में उपयोग किया जाता है।