DEWA की 'स्मार्ट लिविंग' पहल को मिला पुरस्कार
दुबई क्राउन प्रिंस और द एक्ज़ीक्यूटिव काउंसिल ऑफ़ दुबई के अध्यक्ष महामहिम शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने DEWA के लिए हमदान बिन मोहम्मद कार्यक्रम का झंडा पेश किया। DEWA को 'स्मार्ट लिविंग' पहल के लिए सर्वश्रेष्ठ सरकारी पहल का पुरस्कार दिया गया है। ग्राहकों के वोट और प्रमुख समितियों द्वारा मूल्यांकन के आधार पर DEWA को सर्वश्रेष्ठ सरकारी पहल के लिए चुना गया।