अफ्रीकन महिला ने विला में किया हाथ साफ
दुबई कोर्ट ने 39 वर्षीय अफ्रीकी मूल की महिला पर लूट का आरोप दर्ज किया है। बताया गया कि, महिला दुबई में जिस विला में काम करती थी,उसने वहां लूट की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने विला से 9 हजार कीमत के सामान की चोरी की। विला की मालकिन ने महिला के कमरे की तलाशी ली, जिसमें उसे चोरी हुए आई-फोन, आईपेड जैसी अन्य वस्तुएं मिलीं।