ड्रग तस्करों के खिलाफ दुबई कोर्ट ने चलाया मुकदमा
दुबई कोर्ट में मादक पदार्थ रखने के मामलों में दो अपराधियों के खिलाफ मुकदमा चलाया है। 36 वर्षीय यूरोपीय-एशियाई व्यक्ति को नशीली दवा रखने के आरोप में पकड़ा गया था। वहीं 20 साल के अफ्रीकी प्रतिवादी को 245 ग्राम हैश, 1437 ग्राम मारिजुआना के साथ पकड़ा गया था। कोर्ट ने दोनों को जेल की सजा सुनाई और सजा पूरी होने के बाद देश से निकाले जाने का आदेश दिया।