अबू धाबी क्राउन प्रिंस ने की लीबिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात
अबू धाबी क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर एचएच शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान ने लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल हमीद दबीबा से मुलाकात की। क्राउन प्रिंस ने इस मुलाकात के बात ट्वीट करते हुए लिखा कि यूएई लीबिया अपनी चुनौतियों से जल्द उबर जाएगा और हम इस महत्वपूर्ण क्षण में लीबिया के लोगों के साथ खड़े हुए हैं।