केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कोरोना की चपेट में
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने लिखा कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मेरा इलाज कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज में होगा। बता दें कि, मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक 3 मार्च को ली थी। इससे पहले केरल विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दिन मुख्यमंत्री की बेटी भी संक्रमित पाई गईं थी।