चाय के शौकीन हैं! ये शोध पढ़ लीजिए मजा दुगुना हो जाएगा
चाय लवर्स के लिए लीड्स यूनिवर्सिटी के एलन मैकी ने बेहद दिलचस्प खोज की है। उन्होंने इस खोज में चाय का स्वाद बढ़ाने का नुस्खा बताया है। जिसमें कहा गया है कि चाय बनाने के लिए पहले दूध डाला जाए जिसके बाद अन्य मिश्रणों को मिलाया जाए। जबकि सामान्यतः लोग पहले पानी को उबालते हैं।