यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 'Best Strategy in HR 2020' अवार्ड
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) ने 'Best Strategy in HR 2020' और 'HR Oriented CEO Award 2020' अपने नाम किए हैं। बैंक के एमडी और सीईओ, राजकिरण राय जी. को Apex India HR & Business Excellence Awards 2020 में यह सम्मान दिया गया है। अपैक्स फाउंडेशन दिल्ली ने यह पुरस्कार बैंक द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य और डिजिटल कार्य के लिए दिया गया है।