पंजाबी सिंगर जग्गी डी पर पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप
जग्गी डी के नाम से मशहूर पंजाबी सिंगर जगविंदर सिंह धालीवाल को लंदन पुलिस ने पत्नी किरण संधू पर घरेलू हिंसा करने के मामले में गिरफ्तार किया है। जग्गी ने ब्रिटिश-इंडियन किरण से 11 साल पहले शादी की थी और दोनों के तीन बच्चे हैं। हाल में उन्होंने अपनी 11वीं शादी की सालगिरह मनाई है। जग्गी पर लड़कियों संग ड्रग्स पार्टी करने का आरोप भी लगा है।